द फॉलोअप टीम, जामताड़ा:
जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने मधुवन से सबनपुर तक 4 किमी लंबी सड़क का उद्घाटन किया। डॉ. अंसारी ने कहा कि विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा। उद्घाटन के मौके पर बडी संख्या में ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। सड़क बन जाने की खुशी ग्रामीणों में साफ देखी जा सकती थी।
सड़क से लोगों को होगा काफी फायदा
विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि ये सड़क काफी महत्वपूर्ण है। इसके बनने से सबको फायदा होगा। मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। छात्र-छात्राओं के लिए भी सहूलियत रहेगी। डॉ. अंसारी ने कहा कि विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। मैं एक चिकित्सक हूं। सेक्यूलर हूं। उन्होंने कहा कि जो लोग भी धर्म की राजनीति करते हैं उनका राजनैतिक जीवन लंबा नहीं होता।
जाति और धर्म की राजनीति करना गलत
डॉ. अंसारी ने कहा कि धर्म या जाति-पाती के नाम पर लोगों में भेदभाव करने समाज के लिए अच्छी बात नहीं है। युवाओं पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है। युवा मुख्यधारा से भटक जाते हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के जरिए क्षेत्र की जनता के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं ने हमारे साथ आना तय किया है। मैं उनको बधाई देना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि वे समाज में सकारात्मक योगदान दें।
विकास कार्यों को बताया पहली प्राथमिकता
विधायक ने कहा कि मेरी प्राथमिकता विकास है। विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाना ही एकमात्र लक्ष्य है। डॉ. अंसारी ने कहा कि उनके विकास कार्यों की प्रशंसा भारतीय जनता पार्टी के लोग भी करते हैं लेकिन खुल कर नहीं बोलते। डॉ. अंसारी ने कहा कि सड़क बनेगी तो उस पर बीजेपी के लोग भी चलेंगे।